स्थापना दिवस पर दौड़ पड़ा समूचा गया शहर

0

गया : 154वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आज समूचे गया शहर के लोगों ने दौड़ लगाई।  से गांधी मैदान तक ‘रन फॉर गया’ कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व एसएसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में गणमान्य लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चों, बूढ़ों और जवानों ने शिरकत की। टॉवर चौक से होते हुए दौड़ने वालों का काफिला स्टेडियम पहुंचा जहां लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने इस ऐतिहासिक दिवस पर सभी को बधाई दी। उपस्थित विभिन्न स्कूलों के बच्चों से उन्होंने कहा कि विद्वान बनने से ज्यादा जरूरी है एक बेहतर इंसान बनना। साथ ही उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस शुभ अवसर पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। जिले के विकास के लिए सबों को मिलजुल कर काम करना है। इसके लिए हम सबको लगातार सजग व प्रयासरत रहने की आवश्यकता है।

लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़—चढ़कर लिया भाग

गया जिला के 154वें स्थापना दिवस पर समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़—चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने स्वयं अपना रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी या किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। इससे आपका भी फायदा है और जरूरतमंदों को भी रक्त मिल सकता है। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया।

swatva

(अखिलेश कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here