छपरा : सारण जिला एथलेटिक्स संघ की उपलब्धियों में उस समय गौरवपूर्ण इजाफा हुआ जब उसका एक एथलीट अजीत कुमार पटना में आयोजित स्टेट क्रास कंट्री का चैम्पियन बना। वहीं सारण के ही अभिषेक और सुजीत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि तीनों धावक आगामी 20 जनवरी को एथलेटिक्स फेेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित नेशनल क्रास कंट्री में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि क्रास कंट्री रेस दौड़ की सबसे मुश्किल प्रतियोगिता है। इसमें धावक चार से बारह किलोमीटर की दूरी विभिन्न बाधाओं यथा पक्के-कच्चे रास्ते, पगडंडी, गड्ढे, रोड़े, नदी, नाले आदि पार करते हुए पूरा किये हैं। सारण की उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, अमित सौरभ, संजय कुमार सिंह, श्यामदेव सिंह, सुजीत कुमार, यशपाल सिंह, राजकिशोर तिवारी, दीनमोहन राय, कृष्णमोहन सिंह, मुकेश कुमार आदि ने बधाई दिया है।