Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

एसपी के पास पहुंचा भूमि विवाद का मामला

नवादा : नवादा में न्याय के साथ विकास का अर्थ ही बदल गया है। थानाध्यक्ष द्वारा न्याय के बजाय शिकायतकर्ता को ही प्रताङित करने की एक और घटना सामने आयी है। उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के टेलहट्टा धमनी गांव में पासवान समुदाय के लोगों के साथ दबंगों द्वारा गांव छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है। शिकायत एसपी हरि प्रसाथ एस के पास पहुंची है।
नाथो पासवान, रंजीत पासवान, विद्याभूषण पासवान व उदय पासवान का आरोप है कि खरीदी गयी भूमि व बंदोबस्त भूमि पर गांव के दबंगों की नजर है। उक्त मामले में 18 जनवरी को नाथो पासवान की पत्नी का निधन होने पर श्मशान में शव जलाने से रोका गया तथा मारपीट की गयी। थाना कांड संख्या 3/18 दर्ज होने के बावजूद अबतक गिरफ्तारी न होने से अपराधियों का मनोबल काफी बढा हुआ है ।
इसी क्रम में प्राथमिकी वापस न लिये जाने पर रंजीत पासवान के सर पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। हालात यह है कि आए दिन न केवल जानलेवा हमले का सिलसिला जारी है बल्कि खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज न कर सुलह कराने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। ऐसे में अपराधी बेलगाम हो गए हैं तो उन्हें थानाध्यक्ष द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। और तो और सीआईएसएफ जवान उमेश पासवान को थानाध्यक्ष द्वारा झूठे मुकदमों में फंसा दिया गया है जिससे कि प्राथमिकी को वापस लिया जा सके।
पीङितों ने एसपी को आवेदन दे मामले की जांच के साथ थानाध्यक्ष पर कार्रवाई के साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस बावत एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष का काम प्राथमिकी दर्ज करना है न कि थाने में बैठकर पंचायत करना।