छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में कल विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला हेतु दिवाकालीन कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए एक बैठक की गई। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभाग अपनी—अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं जनहित के मुद्दों पर आधारित प्रस्तुति द्वारा लोगों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 11:30 बजे दिन से 3:00 बजे तक आयोजन कराई जाए जबकि 22 नवंबर से इसे नियमित आरंभ किया जाए। इसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, अपराध अनुसंधान, आपदा विभाग, पीएचडी, वन विभाग, पर्यावरण विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा, मध्य निषेध कल्याण उद्योग, पंचायती राज, वित्त विभाग, जीविका, श्रम संसाधन ऊर्जा विभाग आदि अपनी प्रस्तुति देंगे।इसके अतिरिक्त जनसंपर्क विभाग कार्यालय के द्वारा बाल विवाह दहेज उन्मूलन, मध्य निषेध लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम पर आधारित कार्यक्रम कराने की बात हुई। वहीं इस बैठक में उप विकास आयुक्त सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity