Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

सोनपुर मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे अधिकारी

छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने सोनपुर डाकबंगला में बैठक कर विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। इसमें सभी पदाधिकारियों तथा एजेंसियों को कार्य का आवंटन किया गया। पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी को दिए गए निर्देश की समीक्षा भी की गई और मेले में सभी विभागों की व्यवस्था का जायजा लिया गया। विद्युत विभाग, स्वच्छ पेयजल विभाग की सेवाएं लोगों के लिए सुनिश्चित करने और साफ— सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था की चर्चा की गई।

इस मौके पर 100 अस्थाई शौचालय तथा 95 स्थाई शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा पर विशेष प्रदर्शनी लगेगी। जिलाधिकारी ने संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण किया तथा चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्तआदि अधिकारी मौजूद थे।