छपरा : विश्वविख्यात सोनपुर मेले में पहली बार राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय किक—बाॅक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। किक—बाॅक्सिंग का आयोजन बॉम्बे जिम छपरा एवं एआईएमएमएएफ के सौजन्य से होगा। इसमें देश दुनिया के बेहतरीन 16 लड़ाके भाग लेंगे। पूर्वी भारत के ग्रामीण इलाकों में इस तरह का कोई इवेंट पहली बार किया जा रहा है। उक्त बातें बाम्बे जिम के संचालक अतुल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 8 दिसम्बर को मेला अवधि के दौरान डाक बंगला प्रांगण में इसका आयोजन होगा। जिला प्रशासन द्वारा इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है। साथ ही हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया गया है। विदित हो कि बॉम्बे जिम विगत कई वर्षों से छपरा में चल रहा है। फिटनेस के दृष्टिकोण से इसे बेहतर माना जाता है। श्री कुमार ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि काॅम्बैट स्पोर्ट्स सबसे रोमांचक, भावुक व उत्साही खेलों में से एक है। यह खेल शहरी भारत में अब तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। हालांकि किक बाॅक्सिंग तथा काॅम्बैट खेलों के लिए अच्छा माहौल बनाना हो तो टायर 2, टायर 3 शहरों के साथ-साथ गांवों में एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार करना जरुरी है। यदि उचित माहौल बनेगा तो निश्चय ही काॅम्बैट खेलों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं इन्हीं इलाकों से उभर कर आयेंगी। उन्होंने किक बाॅक्सिंग पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए कहा कि टूर्नामेंट में प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय एमएमए फाइटर्स, ब्राजीली फाइटर पाउलो सिल्वा, अफगान फाइटर नजीबुल्लाह अौर नेपाली चैम्पियन दिवान के साथ-साथ प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी कुशल व्यास एवं स्नेहा विश्वास राव भी शिरकत करेंगी। बता दें कि स्नेहा कराटे में ब्लैक बेल्ट है अौर जपान में वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। स्नेहा चैम्पियनशिप में प्रदर्शित होने वाले 8 इवेंट में से 1 महिलाओं की फाइटिंग कैटेगरी में अपनी कला का जौहर दिखायेगी। कुल 8 फाइटिंग होगी जिसमें तीन-तीन मिनट के तीन राउंड होंगे, यह किक बाॅक्सिंग दर्शकों के लिए बिल्कुल निःशुल्क होगा। टूर्नामेंट की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। प्रेस वार्ता में बॉम्बे जिम की पूरी टीम सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity