सोनपुर मेला की तैयारियों की हुई समीक्षा

0

छपरा : विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा सोनपुर अनुमंडल सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमें इस मेले की परंपरा और महत्व को बढ़ाना है। मेले की तैयारी की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता तथा शुद्ध पेयजल एवं प्रकाश की उत्तम व्यवस्था के साथ सुरक्षा की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि मेला में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि मेला कार्यों के संपादन के लिए टेंडर किया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर कृषि विभाग, पीएचडी विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ विभाग, पशु विभाग सहित जिले के तमाम विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here