बेगूसराय : 2019 का आम चुनाव सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लङा जाएगा। सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग कर भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएँगे। उपरोक्त बातें भाजपा आईटी सेल की बखरी विधानसभा स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला संयोजक रामकल्याण सिंह ने कही। श्री सिंह ने बखरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के उपयोग करने के तरीके बताये और साइबर योद्धा से 55 दिन का समय मांगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप पार्टी के साइबर योद्धा हैं। आपकी सोशल मीडिया चोट से विपक्षी धाराशायी होंगे और मोदी अगेन पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीए प्रदीप भारद्वाज ने अगले पचास दिनों तक युवा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर देश के लिए एकजुट होकर लगने का आह्वान किया ।भाजयुमो के क्षेत्रीय पदाधिकारी सह स्थानीय पार्षद नीरज नवीन ने नए भारत के निर्माण के लिए हमलोग को ऐसी सरकार चाहिए जिसकी नीयत साफ, निती स्पष्ट, मंशा अटल हो,ऐसा सिर्फ नरेन्द्र मोदी सरकार के रहते ही संभव है ।पार्षद नीरज ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहली बार वोट गिराने वाले युवाओं को भाजपा से जोड़ने का आह्वान किया ।प्रियांशु सिंह रघुवंशी को सोशल मीडिया टीम का लीडर बनाया गया ।मौके पर आई टी सेल के जिला सह संयोजक उज्ज्वल कुमार जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो के विधान सभा प्रभारी जयशंकर भारती,अमर कुमार राजा,प्रेम कुमार,चंदन सहनी,संतोष रंजक,राहुल कुमार,आतीश जायसवाल सहित बखरी विधान सभा के सोशल के दर्जनों कार्यकता उपस्थित होकर सोशल मीडिया मे भाजपा की उपयोगिता पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
रमन जी