सिवान : युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित युवा संसद 2019 कार्यक्रम का आयोजन जेड ए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवान में किया गया। युवा संसद में सिवान एवं गोपालगंज के विभिन्न महाविद्यालयों के 100 से अधिक छात्र, छात्राओं व प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संसद के लिए विषय युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए थे। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवेश, कार्यक्रम की संयोजिका सह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मधुबाला मिश्रा ने किया। डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि युवा ही देश के भविष्य हैं। युवा संसद कार्यक्रम के माध्यम से वे अपने विचारों को रख रहे हैं। यह अत्यंत ही खुशी की बात है। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को सभी ने धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों में से तीन का चयन जिला स्तर पर किया जाएगा। पुनः राज्य स्तर पर पटना साइंस कॉलेज में 6/7 फरवरी 2019 को तीन प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर 23/24 फरवरी 2019 को तीन प्रतिभागियों का चयन होगा, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 2 लाख, द्वितीय को 1.5 लाख एवं तृतीय को 1 लाख की राशि सम्मान के रूप में युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी जाएगी। आज के इस युवा संसद में अध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक अमिताभ चौधरी, न्याय मंडल के सदस्य वरीय अधिवक्ता मनोज सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, प्रो. डॉ. हारून शैलेंद्र, प्रो. डॉ. फ़ारुख आज़म खान, महिला थानाध्यक्ष आफसा परवीन मौजूद थे। इनके अलावे प्रो. डॉ. अशोक प्रियंवद एवं M. H. D. कॉलेज तरवारा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अवधेश शर्मा की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफाकतुल्ला ने किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity