1 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

मध्यस्थता एवं न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ करने को आगे आये विधि विशेषज्ञ– प्रधान न्यायाधीश

सिवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यस्थता सदन में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में मध्यस्थता की एक अहम भूमिका है। इसके माध्यम से हम समाज में पूरी न्याय प्रणाली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं विश्वसनीयता को न केवल कायम रख सकते हैं बल्कि , पीड़ित परिवार एवं देश का भी भला कर सकते हैं। इसलिए हमें पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर मध्यस्थता जागरूकता अभियान के अध्यक्ष एडीजे 1 मनोज तिवारी ने कहा कि मध्यस्थता का क्षेत्र व्यापक है। आनेवाले समय मे यह पूरी न्याय प्रक्रिया में अपना महत्वपूण योगदान देगा। कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी गण ,पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ए के श्रीवास्तव ने की तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 कॉलेज में 75% उपस्थिति होगी तभी भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

सिवान : मजहरूल हक डिग्री कॉलेज तरवारा,सिवान के सभा कक्ष में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शनिवार को  अपराह्न में शिक्षक व कर्मचारियों की बैठक प्राचार्य सुबोध कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में नियमित वर्ग संचालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में जिस चीज की कमी होगी उसे यथाशीघ्र पूरी की जाएगी।कॉलेज में पठन-पाठन का एक अच्छा माहौल बने, इसके लिए शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को भी ईमानदारी और निष्ठा के साथ नियमित वर्ग संचालन करना होगा।तभी जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हमारे महाविद्यालय का एक अलग पहचान कायम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आप अपने कर्तव्य का पालन करें और कॉलेज प्रबंधन भी आपको सितंबर माह से आंतरिक स्रोत की राशि का 70 प्रतिशत मानदेय के रूप में आप लोगो के बीच देने जा रही है।प्रबंधन संसाधन के हिसाब से जितना बेहतर हो सकता है करेगी।बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियो ने खुशी जाहिर करते हुए प्राचार्य का अभिनंदन और स्वागत किया।

swatva

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कॉलेज में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों में नामांकित प्रथम खंड, द्वितीय खंड एवं तृतीय खंड के छात्र -छात्राओं को कॉलेज में नियमित पढ़ने आना होगा। वर्ग में उनकी 75% उपस्थिति अनिवार्य है।जो छात्र -छात्राएं इसका पालन नहीं करेंगे उनका किसी भी सत्र का फॉर्म नहीं भरा जाएगा और हुए परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। इसके लिए छात्र और उनके अभिभावक बराबर के दोषी होंगे।पुस्तकालय में सिलेबस से संबंधित कुछ किताब की कमी है, जिसे यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन प्राचार्य ने दिया।

कॉलेज में नियमित वर्ग संचालन ,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जरूरी संसाधनों को पूरा करने के लिए प्राचार्य की अध्यक्षता में एक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया . जिसमें वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ जयप्रकाश श्रीवास्तव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सह भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.अवधेश शर्मा, हिंदी विभाग के प्रो.नागेंद्र प्रसाद एवं राजनीति विभाग के प्रो.कुमार सत्यम सदस्य है।बैठक में प्रो.अजित कुमार अस्थाना,प्रो.जयकिशोर सिंह,प्रो.अमर नाथ सिंह,प्रो.भूपेंद्र नाथ सिंह,प्रो.कौशल किशोर पांडेय,प्रो.विकाश आनंद,प्रो.प्रभुदेव नारायण,प्रो.राम कृष्ण,प्रो.श्रीधर तिवारी,प्रो.सुरेन्द्र यादव,प्रो.नंद किशोर प्रसाद प्रो.शम्भूनाथ प्रसाद,प्रो.रेणु वर्मा,प्रो.अनिता उपाध्य,प्रो.नुसरत जहां,बड़ा बाबू विनय कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

एस पी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

पटना /बिहार : बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने विशिष्ट कार्यों के लिए सीवान के पुलिस अधीक्षक एन. सी. झा को एक समारोह में पुलिस प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।इससे न केवल जिले का नाम रौशन हुआ है , बल्कि पुलिस पदाधिकारियों में अच्छे कार्यो के लिए इनाम पाने की इच्छा जागृत होगी।
विदित हो कि लगभग एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म कर हत्या के एक मामले में सीवान पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अपराधी को गिरफ्तार किया तथा उसे इस अपराध के लिए न्यायालय में पर्याप्त साक्ष्य दिया और अपराधी को मृत्युदंड से हाल ही में दंडित किया गया है।

डॉ. विजय कुमार पांडेय/अवधेश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here