नवादा : नवादा में सिरदला प्रखंड मुख्यालय बाजार के निकट पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। युवक की हत्या ईंट पत्थर से कूच कर की गयी है। समझा जाता है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। युवक की पहचान झारखंड के रांची निवासी मो असलम के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने रांची पुलिस को सूचित किया है। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।
बताया जाता है कि सुबह बाजार के लोग जब टहलने निकले तो पानी भरे गड्ढे में युवक का तैरता शव देखकर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष ने पहुंच कर शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाल कर मामले की जांच आरंभ की। जैकेट से एक पहचान पत्र के आधार पर उसके नाम का खुलासा होते ही रांची पुलिस को शव बरामदगी की सूचना दी गयी। वहां से उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है ।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा मालूम होता है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है । इस बीच एक समुदाय के शरारती युवकों ने मस्जिद पर पथराव कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस ने विफल कर दिया । फिलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है । घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है । इसबीच जानकारी मिली है कि मृतक नरहट शेखपुरा एक शादी समारोह में आया हुआ था। कल शाम में मृत्तक शेखपुरा से अपने ससुराल सिरदला जाने की बात कह कर निकला था। लेकिन आज सुबह युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची मृत्तक की पत्नी खुश्बू खातून शव को देखते ही रोने—बिलखने लगी।
रूपौ में युवक की गला रेतकर हत्या
नवादा : नवादा के रूपौ थाना क्षेत्र के जैला गांव में एक युवक की हत्या गला रेतकर कर दी गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नावाडीह गांव के शेखर यादव के रूप में की गयी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
बताया जाता है कि सुबह खेत पर काम करने गये मजदूरों ने बधार में एक युवक का गला रेता हुआ शव देख शोर मचाना आरंभ किया। शोर सुन ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गयी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। शव की पहचान होते ही सूचना परिजनों को दी गयी। इस बीच पकरीबरांवा एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का इंतजार किया जा रहा है । आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई आरंभ की जाएगी ।
बता दें इसके पूर्व भी सिरदला बाजार के पानी भरे गड्ढे से एक अल्पसंख्यक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है । इस प्रकार अबतक दो अलग-अलग स्थानों से शव बरामदगी के बाद जिले में सनसनी फैल गई है ।