श्रम विभाग ने 90 बंधुआ मजदूरों का किया पंजीकरण

0

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के केशौरी गांव में श्रम विभाग द्वारा शिविर लगाकर कुल 90 बंधुआ मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
जिला श्रम अधीक्षक अमरेंद्र नारायण ने बताया कि कुल 135 बंधुआ मजदूरों को सरकार एवं अधिकारी के प्रयास से मुक्त कराया गया है। जिसके लिए पुनर्वास योजना के तहत एवं बिहार भवन तथा अन्य सरकारी कल्याण योजना के तहत मजदूरों का निबंधन शुरू किया गया है। प्रथम दौर में कुल 90 मजदूरों का निबंधन किया जा रहा है। शेष मजदूरों का निबंधन आगामी तिथि को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुनर्वास योजना में मुनिया देवी, पेरू मांझी, मुकेश पासवान, रतन मांझी, जयमनती देवी,रामजतन मांझी, रेखा देवी, रीता देवी,मिथलेश मांझी सहित कई अन्य मजदूर शामिल हैंl इस योजना के तहत बंधुआ मजदूरों को सरकार द्वारा कई प्रकार के लाभ दिये जा रहे हैं। इसमें यदि बंधुआ मजदूरों के बच्चे शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें पॉलिटेक्निक शिक्षा प्राप्त करने के लिए 10 हजार, आईटीआई के लिए 5 हजार यदि आईआईटी करना चाहेंगे तो पूरी राशि का खर्च सरकार उठाएगी। तथा मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अव्वल स्थान आने पर प्रथम को 25 हजार तथा द्वितीय को 20 हजार एवं तृतीय को 10 हजार पुरस्कार राशि दी जाएगी। रजिस्टर्ड मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए 4 हजार, कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 50 हजार, मकान मरम्मत के लिए 20 हजार सहित विकलांग पेंशन, पारिवारिक पेंशन एवं राशन कार्ड आदि दिये जायेंगे। मौके पर पकरीबरावां श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार, वारिसलीगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here