श्रम संसाधन मंत्री ने किया ककोलत का दौरा

0

नवादा : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार का कश्मीर माने जाने वाले ऐतिहासिक ककोलत जलप्रपात का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने वहां आने वाले सैलानियों के लिये उपलब्ध कराये जाने वाले साधनों का अवलोकन के साथ विकास की संभावनाओं को तलाशने का कार्य किया।
अपने एक घंटे के प्रवास में उन्होंने पानी के 150 फीट ऊपर गिरते प्रवाह व बिखरती सौन्दर्य छटा का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ केयरटेकर यमुना पासवान से ककोलत शीतल जलप्रपात व उसके आसपास के लोगों के रहन—सहन के साथ आने वाले सैलानियों को उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ककोलत शीतल जलप्रपात का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
संभावित विकास व उसपर खर्च होने वाली राशि का प्रतिवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाएगा। ककोलत शीतल जलप्रपात के सौन्दर्यीकरण के लिये जल्द ही राशि उपलब्ध करा कार्य आरंभ किया जाएगा । इसके साथ ही सीढी पर अवरोधक बनाया जाएगा ताकि आने वाले सैलानी दुर्घटना का शिकार न हो सकें । बरसात में टूटे पथ की मरम्मति करायी जाएगी ।
वापसी के क्रम में अकबरपुर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के अति पिछङा मंच जिलाध्यक्ष अजय कुमार भोला व भाजयुमो के प्रखंड महामंत्री कौशल पाण्डेय के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत किया । मौके पर रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद समेत अकबरपुर व गोविन्दपुर प्रखंड के कई अधिकारी व विभागीय कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here