शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अखिलेश्वर पाठक को बिहार सरकार ने किया सम्मानित
सारण : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले बिहार के दो शिक्षको ने बिहार का नाम रौशन कर दिखाया है, इन्हे शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। बिहार सरकार ने भी आज मंगलवार को एक सम्मान सभा का आयोजन कर भारत सरकार द्वारा सम्मानित दोनो शिक्षको को पटना सचिवाल में सम्मानित किया। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह द्वारा इन्हे बूके, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह द्वारा मुमेन्टो व बिहार के शिक्षामंत्री श्रीकृष्णनंदन वर्मा ने तीस हजार रूपये का चेक प्रदान कर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन करने पर बिहार के दोनों शिक्षको को बधाईयां दी।
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर्ता शिक्षको मे बिहार के सारण जिला के गडखा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली बेगुसराय के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्री संत सहनी सामिल थे। इन दोनो शिक्षको के साॅथ बिहार के तीन जिला शिक्षा पदाधिकारीयो यथा मुजफ्फरपुर, नालंदा व बेतिया के डी ई ओ को भी मोमेंटो, बूके व शाल प्रदान किया गया।
विदित हो कि बिहार में शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक कल्याण कोष में सर्वाधिक राशि जमा कराने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारीयों को बिहार सरकार द्वारा सम्मानित करने की परंपरा रही है। लॉकडाउन मे भी इन तीन जिला शिक्षा पदाधिकारीयों ने सर्वाधिक राशि जमा कराकर सम्मान प्राप्त किया। तीन शिक्षा पदाधिकारियो मे सारण के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रहे श्री मनोज कुमार वर्तमान मे नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी है सामिल थे।
चैनपुर भैसमारा के शिक्षक श्री पाठक ने कहा समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चे ही हमारे विद्यालयो मे अधिक संख्या मे आते है जिनके समाज के मुख्य धारा मे जोडने की जबाबदेही हम शिक्षको पर अधिक होती है। इसलिए मै बिहार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकांओ से आग्रह करता हूॅ की यह सम्मान हमारा सम्मान नहीं बल्कि आप तमाम पाॅच लाख शिक्षकों का सम्मान है आप सभीं गुणात्मक शिक्षण के लिए तन्मयता पूर्वक कार्य करते रहें की हमार हर समुदाय और हर वर्ग के बच्चे आगे बढे और देश दुनिया मे नाम रौशन कर सकें और बिहार के हर जिले व प्रखंडो के हमारे शिक्षक भाई बहनों का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो सके।सम्मान समारोह के अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग, पदाधिकारी व सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे।