अरवल : फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत रबी फसल के शत-प्रतिशत बीज टीकाकरण अभियान के लिए आज जिले के कृषि भवन परिसर से बीज टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप परियोजना निदेशक आत्मा विनोद कुमार एवं सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सत्येंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फसल संरक्षण के लिए बीज टीकाकरण का काफी महत्व है। बीज टीकाकरण कर बुआई करने से फसल का उत्पादन अधिक होता है। पौधे भी स्वच्छ होते हैं। अनुशंसित बीज का शत प्रतिशत बीज उपचार करें। ऐसे बीज की बुवाई करने से किसान को बेहतर उत्पादन होता है। उन्होंने बताया कि अभियान को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण का नेतृत्व पौधा संरक्षण कर्मी रामविलास प्रसाद करेंगे। दूसरे चरण तक जिला के सभी प्रखंडों में भ्रमण के दौरान प्रचार प्रसार किया जाएगा।
कृष्ण बल्लभ नारायण सिंह
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity