वैशाली : राघोपुर थाने की पुलिस तथा रुस्तमपुर ओपी की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में गंगा नदी के किनारे दियारा के जंगलों में देशी शराब भठ्ठी संचालित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर रविवार को दर्जनों शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। वहीं राघोपुर थाना क्षेत्र के मिरमपुर दियारे के नदी किनारे के जंगलों में रविवार को राघोपुर थाने की पुलिस ने देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया और इस दौरान 8 भट्ठियों को नष्ट कर दिया है। पुलिस ने 60000 लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाला उपकरण को भी नष्ट कर दिया है। पुलिस ने लगभग 80 खाली ड्राम को छेद कर नष्ट कर दिया। पुलिस ने यह अभियान दोपहर 01:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलाया।
यह जानकारी देते हुए राघोपुर थाना प्रभारी फिराज हुसैन ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिरमपुर दियारे में गंगा नदी के किनारे जंगलों में 8 अवैध शराब की भट्ठियाँ संचालित हो रही हैं। सूचना के आधार पर मिरमपुर दियारे की नदी के किनारे जंगलों में पुलिस ने 8 अवैध शराब भठ्ठी को ध्वस्त किया तथा 60000 लीटर कच्चा जावा शराब बनाने वाला ड्राम, महुआ मीठा गैलन आदि नदी के किनारे पुलिस को मिला। पुलिस ने सभी बरामद सामानों को नष्ट कर दिया है। वहीं रुस्तमपुर ओपी थाने के थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि ज़ाफराबाद टोक एवं सुकमारपुर गंगा नदी के दियारे के जंगलों में देशी शराब की भट्टी संचालित करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 5 देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और 4000 लीटर कच्चा जावा, शराब बनाने का उपकरण आदि को नष्ट कर दिया। बताया गया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी वहां से भाग निकले। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि देशी शराब की भट्ठियों के संचालक की जानकारी पुलिस पता कर रही है। जानकारी मिलते ही शराब कारोबारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार राघोपुर प्रखंड में बड़े पैमाने पर देशी शराब की भठ्ठी संचालित होती है। पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में देशी शराब भट्टी संचालित करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 1 महीने में लगभग 100 से अधिक शराब की भट्ठीयों को ध्वस्त किया है। एक तरफ पुलिस शराब भट्टी को ध्वस्त कर आती है और उधर फिर से दुबारा देशी शराब के धंधेबाज शराब भट्टी शुरू कर देते हैं।
(सुजीत सुमन)