Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक गिरफ्तार

वैशाली : सराय थाना ने सूरज चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मुन्ना सहनी ग्राम लक्ष्मीपुर का है, जो तुर्की ओपी के क्षेत्र में आता है। जबकि प्रमोद पासवान ग्राम मझौली महमदपुर सराय का निवासी बताया जाता है। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मजीत महतो ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे थे। इन दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा ब्रेथ एनालाइज़र से जाँच कर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया। मंगलवार को इन दोनों को जेल भेज दिया गया है।

दूसरी ओर कांड संख्या 143/17 के तहत दर्ज सड़क जाम एवं दंगा मामले के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार रंजन कुमार नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम हाजीपुर का रहने वाला है।

(सुजीत सुमन)