नवादा : नवादा में नरहट प्रखंड क्षेत्र के पुंथर गांव में शराब ठिकानों पर छापेमारी करने गयी पुलिस को शराब माफिआयों ने खदेङ दिया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर दो शराबियों समेत चार को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार को पुंथर गांव में शराब की व्यापक पैमाने पर बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस टीम को देखते ही शराब कारोबारियों ने मजमा लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। उनकी मंशा देख पुलिस ने वापस लौटने में अपनी भलाई समझी।
इस बीच अतिरिक्त बल के साथ पहुंची पुलिस के जवानों ने विरू चौधरी, रंजन कुमार के साथ ही शराब के नशे में धुत्त कैलू राजवंशी समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। शेष कारोबारी फरार होने में सफल रहे।
थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बावत उत्पादनम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। शेष की पहचान कर गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity