Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

26 कार्टन शराब, कार, वैन व एक बाइक के साथ 11 गिरफ्तार

वैशाली : लालगंज थाना ने दो दिनों के अंदर अलग-अलग स्थानों से 26 कार्टन शराब, एक स्विफ्ट डिज़ायर कार, एक पिकअप वैन और एक बाइक के साथ 11 शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह 24 कार्टन विदेशी शराब के साथ 9 धंधेबाजों को लंगड़ी पाकर चौक के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने गश्ती के दौरान अमृतपुर की तरफ से आ रहे स्विफ्ट डिज़ायर कार और एक पिकअप वैन को रोका। जब इन दोनों गाड़ियों की तलाशी ली गयी तब दोनों गाड़ी से कुल 24 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ। बताया जाता है कि गिरफ्तार जितेंद्र कुमार तथा अमलेश कुमार कुढ़नी थाना क्षेत्र के तेलिया गाँव का निवासी है और दीपक कुमार तुर्की के लक्ष्मीपुर गाँव का निवासी है। ये तीनों पिकअप पर सवार थे।
वहीं स्विफ्ट डिज़ायर पर सवार अमित कुमार सकरा थाना क्षेत्र के सीहो गाँव का और पवन कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, विक्रम और संजीव कुमार कुढ़नी थाना क्षेत्र के बरकुरबा गाँव का निवासी बताया जाता है।
दो धंधेबाजों विरोज कुमार सिंह तथा धीरज कुमार को गुरुवार को बेदौली मोड़ के पास 20 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो लालगंज थाना क्षेत्र के नामिडीह गाँव का बताया जाता है। दोनों गुरुवार की सुबह बाइक से सलेमपुर की ओर से आ रहे था तभी गश्ती दल के हत्थे चढ़ गए। गश्ती दल में पुलिस बल के अवर निरीक्षक संजय सिंह, अरविंद कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक मनीष कुमार थे।
(सुजीत सुमन)