Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

शैक्षिक सेमिनार में बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र

छपरा : इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी कराने वाली संस्था ‘गेटवे’ द्वारा एक एजुकेशनल सेमिनार का आयोजन शहर के नगर निगम सभागार में किया गया। इसमें इस वर्ष बारहवीं और दसवीं की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर कैसे करें, बारहवीं के बाद बेहतर करियर कैसे चुनें, इस बारे में बताया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संस्था के निदेशक रमण सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर कई शिक्षकगण, मोटिवेटर राकेश शान्डिल्य तथा पटना की संस्था टी-सेट की टीम ने सेमिनार को सम्बोधित किया। श्री सिंह ने कहा कि ये समय छात्रों के लिए बहुत ही निर्णायक होता है क्योंकि यही वो समय होता है जब बच्चे अपने जीवन में कुछ बेहतर करने की तलाश में रहते हैं। ऐसे में उन्हें बेहतर सलाह और मार्गदर्शन की जरुरत होती है जिससे वे भटकाव से बच पाएं। इसलिए इस बार भी सेमिनार का आयोजन किया गया है। सेमिनार में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा सेमिनार को सफ़ल बनाया।