छपरा : सारण जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर आज से हड़ताल पर चले गए हैं। सेवा से हटाए जाने के विरोध में ऑपरेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। आज उन्होंने शिशु पार्क से एक रैली निकालते हुए सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया। इस मौके पर बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि 11 जनवरी को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई नहीं होती है तो हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डाटा ऑपरेटरों को विभिन्न कार्यालयों में प्रति नियोजित किया जाए। इस आंदोलन में प्रमंडलीय मंत्री सिकंदर चौधरी, बिरेंद्र कुमार गुप्ता, नवीन किशोर सिंह, रोशन तिवारी, बिनीता कुमारी, रोशन कुमार, पंकज कुमार वर्मा, पवन गुप्ता, अशोक कुमार, संजीव राज, विपुल कुमार, संजय कुमार, सोनू कुमार, राजू कुमार, अमरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ऑपरेटर मौजूद थे।