डीएम ने मतगणना केंद्र व वज्रगृह का लिया जायजा
बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर ने पंचायत चुनाव को लेकर मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम एवं मतपेटिकाओ का संधारण तथा मतगणना की तैयारी के संबंध में जायजा लिया। बाजार समिति में स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र, पदवार ब्रजगृह निर्माण तथा पदवार मतगणना हॉल के निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
पोल्ड मतपेटिकाओ के संग्रहण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व पदनुसार व्यवस्था कराने हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के अद्यतन दिशा निर्देश के अनुसार किया जाएगा।अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा मतगणना कार्मिकों के संचलन संबंधित योजना पर विस्तार पूर्वक विश्लेषण करते हुए पद रूप तैयारी करने को भी कहा गया। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद रहे।
चुनाव आयोग के प्रेक्षक ने राजपुर में किया समीक्षा बैठक
बक्सर : जिले में पहला चुनाव राजपुर प्रखंड में हो रहा है । ऐसे में अधिकारियों का रोजाना आना-जाना लगा है। बीते दिन जिलाधिकारी अमन समीर ने राजपुर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर के समीक्षा की। गुरुवार को उसी कड़ी में पटना से चुनाव आयोग के प्रेक्षक मनोज कुमार प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। कुमार ने चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इन्होंने चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा किया। साथ ही चुनाव कार्य में लगाए गए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी विधिवत जानकारी ली। क्षेत्र के वस्तु स्थिति का कभी जायजा लिया। इस बैठक में थाना अध्यक्ष सहित प्रखंड के सभी आला अधिकारी मौजूद थे। थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने इन्हे बताया कि चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार है।
इस पर पुलिस अपना काम भी कर रही है। सभी पंचायतों से वैसे लोगों को चिन्हित कर धारा 107,110 ,सीसीए सहित अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गयी है। आगे भी चिन्हित कर ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है।जो अशान्ति फैलाने वाले होते है। आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए अधिकारी को बताया कि 1022 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा गया। साथ ही 22 लोगों पर 110 और 10 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।चुनाव के दौरान सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इंदुवाला सिंह ने बताया कि 19 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर अति संवेदनशील बूथों की सूची बना ली गयी है।जहां पर चुनाव में विशेष निगरानी रखी जाएगी। गड़बड़ी फैलाने वालों पर भी निगाह रखी जा रही है।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा जारी,18 को मिलेगा चुनाव निशान
बक्सर : राजपुर में नामांकन की प्रक्रिया 13 तारीख को ही समाप्त हो गई ।उसके बाद से ही निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी है। जिसकी स्कूटनी गुरुवार से पदवार सभी एआरओ स॔वीक्षा कर रहे हैं।जानकारी देते हुए प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इंदु बाला सिंह ने बताया कि वैसे अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी आरक्षण कोटि के हिसाब से अपना नामांकन जमा नहीं किए होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि छोटी-मोटी त्रुटि या लिपिकीय त्रुटि होने पर उनका नामांकन रद्द नहीं होगा।
– प्रखंड मुख्यालय पर पूरे दिन लगी रही प्रत्याशियों की भीड़
गुरुवार से मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जा रही है। ऐसे में चुनाव लड़ने वाले विभिन्न पदों के उम्मीदवार आवेदन की स्थिति को जानने के लिए सुबह से शाम तक प्रखंड मुख्यालय पर डटे रहे। हालांकि शाम तक हुई स्कूटनी में किसी के नामांकन रद्द होने की सूचना अभी तक नहीं है।आज शुक्रवार को भी बचे हुए नामांकन पत्रों का संवीक्षा की जानी है। उसके बाद 17 तारीख के शाम तक सभी उम्मीदवारों की सूची को नोटिस बोर्ड पर चस्पा दिया जाएगा। बीडीओ इंदु बाला सिंह ने बताया कि नाम वापसी के लिए से अभ्यर्थियों को एक दिन का समय दिया जाएगा। उसी दिन 18 तारीख को शाम में बचे हुए सभी उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
ब्रह्मपुर में पीडीएस दुकानदारों की हुई बैठक
-बैठक में गोदाम से कम अनाज मिलने की मुद्दा रहा गरम
बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड अंचल कार्यालय के सभागार में पीडीएस विक्रेताओं की एक आवश्यक बैठक एम ओ अंशु रानी की मौजुदगी में संपन्न हुई। इस दौरान एसएफसी के गोदाम से कम अनाज मिलने का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा। बैठक के दौरान कई डीलरों ने आरोप लगाया कि गोदाम से कम मात्रा में अनाज की आपूर्ति की जाती है। अनाज तौल कर नहीं मिलता, बल्कि औसत के आधार पर उसे डीलरों को दिया जाता है। इससे उन्हें लाभुकों को अनाज बांटते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।एमओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद डीलरों का आक्रोश कम हुआ।
वे इसकी जांच करने एसएफसी के गोदाम पर भी पहुंची, लेकिन तब तक वह बंद हो चुका था। बैठक में एम ओ ने डीलरों से सरकार के निर्देश के आलोक में घूम घूम कर कार्ड धारियों के बीच राशन का वितरण नहीं करने की बात कही। स्वेच्छा से जो लाभुक अगर डीलर के पास आ जाते हैं तो उन्हें पाँश मशीन के द्वारा राशन दिया जा सकता है।डीलरों को अपने से टैग लाभुकों को ही राशन देने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने डीलरों को उचित मात्रा तथा सही दाम पर राशन लाभुकों को देने का निर्देश दिया। कहा कि अगर इस मामले में शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हीरा लाल वर्मा, विनोद पांडे, संतोष कुमार, मंगल आनंद तिवारी, सिकंदर यादव, सुनील राम, दीपक चौधरी, सोनू ठाकुर सहित कई अन्य डीलर मौजूद थे।
फोरलेन में बाधक बनीं संरचनाएं बक्सर में भी टूटेंगी
बक्सर : राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के निर्माण में बाधक बनी संरचनाएं अब बक्सर में भी टूटेगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।अगामी 22 सितंबर को बक्सर अंचल के मरवटिया, दलसागर व जासो मौजा में संरचनाओं को तोड़ने का महाअभियान चलेगा। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कार्य स्थल पर किसी प्रकार का कोई बखेड़ा खड़ा न हो, इसके लिए दंडाधिकारी व वरीय दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात रहने का आदेश दिया गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो अधिग्रहित जमीन के रैयतदारों को संरचनाएं हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, बावजूद वे अपनी संरचनाएं हटाने की पहल नहीं किए।कुल तीन मौजों में चलेगा अभियान : एनएच-84 के चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा अधिकांश भू-धारकों ने प्राप्त कर लिया है। जबकि, कुछ ऐसे भू-धारक हैं, जो न तो मुआवजा ले रहे हैं और न ही मार्ग रेखांकन में अवस्थित संरचनाओं को हटा रहे हैं।
उस तरह के रैयतों को जिला प्रशासन कई बार नोटिस भेज संरचनाएं हटाने का अनूरोध किया, बावजूद वे कभी भी सार्थक पहल नहीं किए। फोरलेन का कार्य बाधित न हो, इसको ध्यान में रख जिलाधिकारी अमन समीर ने निर्माण कंपनी पीएनसी के अनूरोध पर अगामी 22 सितंबर को सदर अंचल के मरवटिया, दलसागर व जासो मौजा में संरचनाओं को हटाने की तिथि निर्धारित कर दी है।पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होने वाले अभियान में धार्मिक स्थलों के साथ आवासीय, व्यवसायिक व अन्य प्रतिष्ठान भी तोड़े जाएंगे। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रेमकांत सूर्य ने बताया कि प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान दंडाधिकारी के तौर पर बक्सर सीओ प्रियंका राय व वरीय दंडाधिकारी के रूप में अपर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर दीपक मौजूद रहेंगे।
फर्जीवाड़े के संदेह को दूर करने के लिए आयोजित तीन दिवसीय कैंप सम्पन्न
– कैंप में बुलाए गये थे 23 अभ्यर्थिय,पहुंचे सिर्फ चार
बक्सर : शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े का संदेह को दूर करने के लिए आयोजित तीन दिवसीय कैंप गुरुवार को सम्पन्न हो गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने बताया कि गुरुवार को शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच के लिए कुल तेइस अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।इसमें से महज चार ही अभ्यर्थी अपने कागजात की जांच के लिए पहुंचे। इसमें एक अभ्यर्थी सार्टिफिकेट संदिग्ध पाया गया। डीईओ ने बताया कि उसका सार्टिफिकेट देखने में गलत लग रहा था। जब डीजी लॉकर की खोलने की बात कही गई तो अभ्यर्थी ने कहा कि मोबाइल गुम हो गया है। आधार कार्ड नंबर मांगा गया तो जो नंबर दिया जा रहा था वह लिंक नहीं था। डीईओ ने कहा कि आप पर एफआईआर का मामला बनता है। अभ्यर्थी अपने सभी सार्टिफिकेट सही होने का दावा अंत तक करता रहा। उसने अपने को सही साबित करने के लिए एक मौका दीजिए। डीईओ ने उसे अपने को सही साबित करने के लिए समय दिया है।
-121 आवेदन फर्जी होने का है संदेह
बता दें कि शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र संदिग्ध पाये गये हैं। फर्जीवाड़ा के संदेह को दूर करने के लिए स्थानीय एमपी हाई स्कूल में कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में अभ्यर्थियों को अपने सार्टिफिकेट जांच कराने का अवसर दिया गया था। बता दें कि कुल 121 अभ्यर्थियों का सार्टिफिकेट की जांच करनी थी। लेकिन, तीन दिनों तक आयोजि कैंप में महज 26 ही अभ्यर्थी सार्टिफिकेट जांच कराने के लिए उपस्थित हुए। इस तरह से 95 अभ्यर्थी जांच कैंप में उपस्थित नहीं हुए। डीईओ ने कहा कि संदेह के घेरे में रहने के बावजूद जांच के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की जाएगी।
मानव जीवन में गंगा के महत्व को हर-घर तक तक पहुंचाए: डीएम अमन समीर
बक्सर : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार गुरुवार को स्थानीय किला मैदान से रैली निकाली गई।रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। रैली किला मैदान से होकर शहर के अलग-अलग मार्गों से होते हुए रामरेखा घाट तक गई। रैली के समापन के बाद उपस्थित सभी प्रतिभागियों को गंगा को स्वच्छ रखने का शपथ भी दिलाया गया। मौके पर सभी लोगों ने गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट की साफ सफाई भी की। वहीं, स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अमन समीर ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने पौधारोपण कर इस मुहिम को और मजबूत करने के लिए शहरवासियों से आग्रह किया। शहरवासियों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आगे आने का आग्रह किया। जागरूक लोगों को आगे आकर समाज के लोगों को जागरूक करना होगा। समस्त कार्यक्रम नमामि गंगे के नोडल अधिकारी सह उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस अवसर पर एसपीएम जी प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी गुड्डू कुमार सिंह, नेहरू युवा केन्द्र अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी शैलेश कुमार राय, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवक, गंगा विचार मंच के संयोजक सौरभ तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र के गंगादूत, नगर परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
आरती कर गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
बक्सर : जिला गंगा समिति के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार स्थानीय रामरेखा घाट पर भव्य गंगा आरती आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद,उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से शामिल हुए। उपस्थित अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से मां गंगा को निर्मल बनाने के लिए आह्वान किया,सभी अधिकारियों में एक सुर में गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने हेतु आम लोगों से आग्रह किया।
वक्ताओं ने बताया कि जब तक हमारी आस्था गंगा के प्रति जाहिर नहीं होगी, तब तक हम गंगा स्वच्छता अभियान को सफल नही बना सकते,सरकार के साथ आम आवाम को इस मुहिम में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाना होगा। इस अवसर पर नमामि गंगे परियोजना एस पीएमजी के नोडल पदाधिकारी गुड्डू कुमार सिंह,नेहरू युवा केंद्र अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी शैलेश कुमार राय के साथ कपिंद्र किशोर, गंगा विचार मंच के संयोजक सौरभ तिवारी, संजय ओझा, अविनाश कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट बक्सर
दो शराबियो को भेजा गया जेल
बक्सर : शराब पीकर शेखी बघारते व हंगामा बरपा रहे दो शराबियों को पुलिस ने दबोचकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि दोनों शराबी उनवास पंचायत के बकसरा गांव के रहनेवाले रवि कुमार वर्मा व विकास कुमार वर्मा हैं। जिन्हें कागजी कार्यवाई के उपरांत गुरुवार को जेल भेजा गया।
इटाढ़ी (बक्सर) से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट