छपरा : सारण शहर के नेवाजी टोला चौक के समीप एबीसी प्रिपरेटरी आवासीय विद्यालय में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस कारण छात्र की तबीयत काफी बिगड़ गयी। घटना को लेकर 13 वर्षीय छात्र विवेक कुमार के बड़े भाई नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी शत्रुघन पंडित के पुत्र रविंद्र कुमार ने सदर अस्पताल में भगवान बाजार पुलिस के सामने फर्द बयान लिखवा मामला दर्ज कराया है। छात्र के भाई रविंद्र ने बताया कि विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर आने के क्रम में टेंपो में बैठने को लेकर विवेक व अन्य छात्रों के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद विद्यालय की डायरेक्टर रीता देवी के आदेश पर प्राचार्य महेश प्रसाद उर्फ शंभू प्रसाद ने बांस के डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे छात्र की तबीयत खराब हो गई। पिटाई को लेकर डायरेक्टर व प्राचार्य के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity