Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट समस्तीपुर

स्कूल जा रहे बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत

समस्तीपुर : दलसिंहसराय के बुलाकीपुर पंचायत वार्ड संख्या 13 स्थित महावीर चौक के समीप गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ कर एक साइकिल से जारहे बालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान कमरांव निवासी वरुण राय के पुत्र शुभम कुमार (11) के रूप में की गई है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने मिलकर जहां महावीर चौक को जाम कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए ट्रक के दोनों टायर का हवा निकाला और सीसा भी तोड़ दिया। चालक और खलासी को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक बुलाकीपुर के एक निजी विद्यालय में कक्षा वन का क्षात्र था। घर से लंच करके वह वापस अपने स्कूल जा रहा था। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा घटना स्थल पर  पहुंचे। घटना के बाद मृतक के दादा शत्रुधन राय, मां सुनीता देवी, बहन शिवानी, सुहानी, सोनाक्षी का रो-रोकर बुरा हाल है।

(राजन दत्त द्विवेदी)