छपरा : सारण एसोसिएशन फॉर सोशल हारमोनी आर्ट्स आशा के द्वारा सात दिवसीय अभिनय कार्यशाला का उद्घाटन स्थानीय जनक जाधव लाइब्रेरी में किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर लाल बाबू यादव सत्य प्रकाश यादव विद्या भूषण श्रीवास्तव सद्दाम हुसैन शकील अनवर शकील अहमद श्याम सानू प्रियंका कुमारी रामादास शाही रीना सिन्हा मेहंदी शाह ने सामूहिक रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जबकि आए हुए अतिथियों का आरती शानी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं मंच संचालन अभिजीत कुमार सिंह ने किया। बताते चलें कि कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक जहांगीर खान के द्वारा बिहार के 30 जिलों में प्रशिक्षण देंगे जो अभी मध्य प्रदेश नाटक विद्यालय भोपाल से चल कर आए हैं जिन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिक शॉर्ट फिल्म मे भूमिका निभा चुके हैं जहांगीर खाना स्थानीय जयप्रकाश विश्वविद्यालय का नेतृत्व करते हुए 2008 में भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय के द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सम्मानित किए जा चुके हैं वह 2008 में कॉमनवेल्थ द्वारा आयोजित युवा कार्यशाला मालदीप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिनके द्वारा इस कार्यशाला में अगले 7 दिनों तक शारीरिक अभ्यास अभ्यास तथा अभिनय को समझाने की प्रशिक्षण दी जाएगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity