वैशाली : पटेढ़ी बेलसर सहायक थाने के फ़तेहपुर कटारु गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहे एक युवक की हत्या पत्नी एवं ससूर के द्वारा कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में युवक के भाई ने बेलसर ओपी में गुरुवार को हत्या कर शव गायब कर देने का मामला दर्ज़ कराया है। युवक मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना के गंगापुर गाँव के निवासी स्व. शीतल मांझी का पुत्र 35 वर्षीय विनोद मांझी था।
इस बारे में परिजनों ने बताया कि विनोद दूसरी जगह रहकर मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नी सरिता देवी हमेशा अपने मायके बेलसर के फ़तेहपुर कटारु गाँव में ही रहती थी। विनोद भी बाहर से जब भी आता था तो अपने पैतृक घर न जाकर वह अपने ससुराल में ही आकर रहता था। विनोद के भाई गणेश मांझी ने गुरुवार को अपने भाई की पत्नी सरिता देवी एवं ससुर चुन्नू मांझी पर कुछ साथियों की सहायता से ईंट एवं पत्थर से मार कर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है तथा घर से सभी फरार हो गये हैं। बेलसर ओपी के थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ससुराल आये युवक की हत्या कर देने के मामले में उसकी पत्नी एवं ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।
फांसी लगाकर आत्महत्या
वैशाली : देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा कल्याण स्थित आम के बगीचे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि मृतक नालंदा जिला के चण्डी थाना क्षेत्र के सेरनामा गाँव का निवासी दानी चौहान था। यह घटना बुधवार की है। जब कुछ लोग किसी काम से आम के बगीचा में गए तो इन लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति अपने गले में फंदा लगाकर आम के डाल से लटका हुआ है। इस घटना की सूचना गाँव के लोगों ने देसरी थाना की पुलिस को दिया। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तब शव को पेड़ से उतरवाया गया। मृतक का नाम व पता मालूम नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद संतोष चौहान ने शव की पहचान की और बताया कि ये उसके पिता हैं। उसने पुलिस को एक आवेदन भी दिया जिसमें कहा गया है कि वह ज़ाफराबाद स्थित एक ईंट भट्ठा पर अपने पिता के साथ काम करता था। बुधवार की सुबह उसके पिता दानी चौहान घर जाने के लिए वहाँ से निकले थे।
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
वैशाली : पटेढ़ी बेलसर सहायक थाना के लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग के जारंग चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई है। गुरुवार की शाम को सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार देने से यह घटना घटी। मृतक की पहचान बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के जारंग गाँव के निवासी 65 वर्षीय फुदेना मलिक के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार फुदेना मलिक होली के लिए कुछ सामान खरीद कर अपने घर जा रहा था तभी जारंग चौक के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे फुदेना बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
(सुजीत सुमन)