छपरा : सारण के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सजल कुमार के भतीजे सार्थक की अपहरण के बाद हत्या के खिलाफ आज जिले के चिकित्सकों एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, कोचिंग संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने बंद रखा। इसके तहत आज स्थानीय सदर अस्पताल परिसर से एक शांति मार्च निकाला गया जो शहर के चौक चौराहे से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचा और वहां एक सभा में बदल गया।
वक्ताओं ने प्रशासन से मांग किया कि इस कांड में सम्मिलित अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी हो तथा उन्हें फांसी दी जाए। ताकि इस तरह की घिनौनी हरकत फिर ना हो सके। इसको लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें कहा गया कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं होती है तो इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाएंगे। इस अवसर पर शहर के सभी प्राइवेट तथा सरकारी डॉक्टर उपस्थित रहे। कोचिंग संस्थाओं तथा स्कूलों के प्रतिनिधि व हजारों की संख्या में लोग वहां जुटे थे।