छपरा : सारण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर के प्रांगण में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। गोष्ठी में पूर्व छात्रों एवं विद्वानों ने अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार प्रांत प्रचारक श्री राम कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नवल कुमार शर्मा प्रदेश सचिव लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार व पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा ने भी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्री रामचंद्र प्रसाद देव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति से डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, प्रोफेसर शशिबाला, जटी विश्वनाथ मिश्र, शंभू कमलाकर मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। विद्यालय के छात्र—छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।