ईलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
छपरा : सारण जिलांतर्गत बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम बजरंग सेवा सदन में एक युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ किया व बनियापुर—मलमलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी अच्छेलाल की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा था। इसी क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। जबकि परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। परिजनों का यह भी आरोप था कि सरकार के बिना मापदंड पूरा किए हुए थाने के सामने प्राइवेट नर्सिंग होम चलाया जा रहा है। इसको लेकर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। वहीं स्थानीय पुलिस के आने के बाद परिजनों को समझा बुझाकर आवागमन बहाल किया गया।
सारण में 57 पुलिस अफसरों की नई पोस्टिंग
छपरा : सारण पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने आज जिले में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 46 पुलिस अवर निरीक्षकों समेत कुल 57 पुलिस अफसरों की पदस्थापना विभिन्न थानों में रिक्त पड़े पदों पर की गई है।
बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस कप्तान ने यह कदम उठाया है।
आज भी निकाले गए डाटा आपरेटर, हड़ताल जारी
छपरा : सारण जिले में स्वास्थ्य बिभाग से जुड़े डाटा ऑपरेटरों ने अपनी हड़ताल आज भी जारी रखी। आपरेटर संघ के अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि अगर हमलोगों की मांग पूरी नहीं की गई तो मरीजो का इमरजेंसी एवं मैनुअल रजिस्ट्रेशन बाधित करेंगे और हॉस्पिटल के अन्य कार्य भी नहीं होने देंगे। हड़ताली डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने आरोप लगाया कि एजेंसी ने सरकार द्वारा उनके वेतन मद में दी गई राशि का आउटसोर्सिंग कंपनी गबन कर लिया। ऑपरेटरों के समूह बीमा व इपीएफ मद में बीमा राशि की कटौती की गई। जिसका आज तक कोई लेखा-जोखा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उन्हें नहीं दिया गया है। आपरेटरों ने सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई को कहा है। प्रदर्शन में रविशंकर कुमार, रोशन कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, मृत्युंजय कुमार, भूपेंद्र कुमार, नितिन कुमार व अन्य हड़ताली डाटा ऑपरेटर मौजूद थे। वहीं सेवा से आज निष्कासित किए गए लड़कों के नाम राजीव कुमार रेफरल अस्पताल तरैया, मृत्युंजय ठाकुर रेफरल अस्पताल तरैया, राजू कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर, रौशन तिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमनौर, अमरेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागरा, शिव प्रसन्न कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागरा, पंकज कुमार शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा, रवि कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनियापुर, गुलाम जिलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर, आशुतोष कुमार पांडे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनियापुर के नाम शामिल हैं। जबकि संगठन ने कल स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन करने घोषणा की है।