राजेंद्र स्टेडियम में कमिश्नर ने फहराया तिरंगा
छपरा : 70 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर सारण के राजेंद्र स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सारण प्रमंडल के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली। इसके बाद आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, सदर प्रखंड कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, डीडीसी कार्यालय सहित जिले के तमाम पदाधिकारियों के कार्यालय के बाहर झंडा फहराया गया। वहीं मुख्य परेड के बाद झांकी की प्रस्तुति हुई जिसमें डिस्ट्रिक्ट पुलिस, महिला बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, सीपीएस की बैंड पार्टी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बैंड पार्टी शामिल हुईं। इस अवसर पर जिले के 2 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। मौके पर कमिश्नर, डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीओ, डीसीएलआर, श्रम अधीक्षक, सारण जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, लियो मीरा शर्मा, परियोजना पदाधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वहीं मंच संचालन प्रोफेसर एसके वर्मा ने किया।
छपरा जंक्शन पर अब प्रतिदिन लहराएगा 100 फीट ऊंचा झंडा
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर स्टेशन डायरेक्टर अरविंद कुमार पांडे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा झंडा फहराने का रिकॉर्ड कायम किया। मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा देश के गिने—चुने स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा झंडा फहराने की योजना चलाई गई है। इसी के तहत गणतंत्र दिवस से महीने के 30 दिन और साल के 12 महीने तक छपरा स्टेशन परिसर में इसको लहराए रखने का निर्णय लिया गया। यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब केंद्र के निर्देश पर इस तरह देश के स्वाभिमान की अभिव्यक्ति का निर्णय लिया गया है।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दिखी संस्कृति की झलक
छपरा : सारण जिले के तमाम निजी विद्यालयों में गणतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बरकरार रखते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भारत माता पूजन, सरस्वती वंदना के उपरांत झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा द्वारा संपन्न हुआ। इसी कड़ी में जिला शिक्षक संघ भवन कार्यालय पर प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जबकि जिला सचिव राजा जी राजेश ने भी झंडा फहराया। इस अवसर पर जिले के तमाम शिक्षक मौजूद रहे जिसमें जट्टी विश्वनाथ मिश्र, संभोग कमलाकर मिश्रा विद्यार्थी जी, समसुद्दीन खान, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
एसडीएस कालेज व स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम
छपरा : गणतंत्रता दिवस के अवसर पर सारण के स्थानीय एसडीएस कालेज व स्कूल परिवार की तरफ से स्कूली बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के निर्देशक डॉ राकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक तथा छात्र मौजूद रहे।
एकता भवन में जिला प्रशासन ने किया सांस्कृतिक आयोजन
छपरा : सारण जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर स्थानीय एकता भवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया। कार्यक्रम में जिले के तमाम निजी विद्यालयों, सरकारी विद्यालयों तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा गीत—संगीत, नाटक का दौर चला जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग बनाया गया था। दोनों समूहों से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वालों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि जूनियर वर्ग में कालीबाड़ी नाट्य समिति, एसबीएस पब्लिक स्कूल आदि को सम्मान प्राप्त हुआ। कुछ विशेष कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला। इस अवसर पर सदर एसडीओ लोकेश कुमार, कार्यक्रम संयोजक जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एडीएम अरुण कुमार, डीसीएलआर संजीव कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। नायक के रूप में राजेश चंद्र मिश्र, पशुपतिनाथ अरुण, आनंद प्रकाश, अवधेश सहाय, मधु ब्यावर जबकि वाद्य यंत्रों पर संगत कर रहे ब्रज किशोर मिश्र, नंदकिशोर मिश्र, गुलशन कुमार, धनंजय कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। मंच संचालन कर रहे संजय भारद्वाज तथा शकील अनवर ने दर्शकों का मनोरंजन किया। जबकि कार्यक्रम के आखिरी घड़ी में बेहतर करने वाले समूहों को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता अरुण कुमार के द्वारा किया गया। जबकि समापन वंदे मातरम विशेष कलाकार स्निग्धा मिश्रा उर्फ मीनू मिश्रा के द्वारा सामूहिक रूप से संपन्न कराई गई।
शव ले जा रहा वाहन पलटा, कई घायल

छपरा : सारण रिवीलगंज थाना क्षेत्र के जिगना तिवारी टोला गांव के पास शव ले जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने से उस पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। बताया जाता है कि बनियापुर थाना क्षेत्र से शव लेकर कुछ लोग सिमरिया घाट जा रहे थे। रास्ते में ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर रही है।
न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल की नई कार्यकारिणी
छपरा : न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल सारण की कार्यकारिणी के गठन हेतु एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था के अशोक कुमार सिंह ने की। निम्न लोगों को निम्न जिम्मेदारी दी गई :-न्याय फाइटिंग फॉर द पीपल का संरक्षक – प्रोफेसर रंजीत कुमार और जाकिर अली संयोजक -नदीम अख्तर अंसारी
सहसंयोजक- परवेज आलम और जो जा राय उर्फ सुनील राय अध्यक्ष -नबी अहमद उपाध्यक्ष -हाफिज साहब रजा खान ,अर्जुन कुमार और मोहम्मद नसीम महासचिव -मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीशीसंयुक्त सचिव- जुनैद खान,आसिफा हयात, मोहम्मद इरफान अंसारी ,रमेश कुमार ,तनवीर अहमद कोषाध्यक्ष:- राजेंद्र राय मीडिया प्रभारी- सरवर हुसैन,कमाल अशरफ कार्यकारिणी सदस्य- डब्लू चौधरी साहिन अख्तर ,मोहम्मद आसिफ खान, कुंदन रावत चुने गये बैठक में संगठन के संस्थापक मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी ने संगठन के सिद्धांत कार्य अवधेश पर दृष्टि पर प्रकाश डाला और संगठन द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और कहा कि छपरा शहर की हर समस्याओं एवम गरीबों एवं वंचितों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी साथ ही 8 सूत्री माँग से सम्बंधित मांग पत्र जिला अधिकारी को देने की बात कही जिस पर कार्रवाई नहीं होने के बाद आंदोलन छेड़ने की बात कही। 1.डॉक्टर की फीस अधिनियम के अंतर्गत फिक्स किया जाए। 2.राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 की सभी धाराओं को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। 3. आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर सही तरीके से लागू करवाते हुए वंचितों को इसमें जोड़ने की मांग। 4.सबका आवास योजना के अंतर्गत भूमिहीनों को आवास योजना का जल्द देने की मांग। 5.प्राइवेट स्कूलों में री एडमिशन और ड्रेस बदली के नाम पर धांधली पर रोक की मांग । 6.फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन देने की मांग ।7.खनुवा नाला पे ngt के आदेश का पालन करने की मांग।8.सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को और पेंशनरों की तरह वृद्धि करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को 1000 महीना पेंशन देने की मांग।संस्था के संरक्षक प्रोफेसर रंजीत कुमार ने संस्था के कार्य संतुष्टि जाहिर कर हर संभव सहयोग देने की बात कही।संस्था के संजोजक और अध्यक्ष ने एक स्वर में संगठन को अपना सुझाव और हर सम्भव मदद देने की बात कही।
रोटरी क्लब छपरा ने मनाया 45 वां स्थापना दिवस
छपरा : रोटरी क्लब छपरा ने आज 45 वां स्थापना दिवस मनाया। अपने नवनिर्मित भवन में धूमधाम से चार्टर डे का भव्य आयोजन किया गया। सभा का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पूर्व अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित की गई। प्रभारी गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद के द्वारा छपरा रोटरी के इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रेसिडेंट डॉ दीप्ति सहाय ने सभी अतिथियों का स्वागत अपने भाषण के द्वारा किया। सचिव रोटेरियन पुनितेश्वर ने सचिव प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया। सभी पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर सिंह,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन दुर्गेश नारायण सिन्हा ,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ राकेश प्रसाद,पूर्व अध्यक्ष डॉ रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अमर प्रकाश गॉड, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मृदुल शरण, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन वीणा सरन,पूर्व अध्यक्ष शैला जैन,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आशा शरण को अंग वस्त्र,मेमेंटो एवं बूके देकर सम्मानित किया गया।साथ ही साथ समाज मे अच्छी सेवा देने वाले समाज सेवियों श्रीमती श्वेता कुमारी , मंटू कुमार, सुश्री रचना पर्वत, रविशंकर प्रसाद,सुनील कुमार ,मो शमसाद, प्रिंस कुमार राज,सुश्री सुनीता कुमारी,अशोक कुमार, अनिल कार्की, सुश्री वैष्णवी को बूके,अंग वस्त्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार संघ के पदाधिकारियो अध्यक्ष डॉ विद्या भूषण, महासचिव ज़ाकिर अली तथा कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह तको भी अंग वस्त्र,मेमेंटो और बूके देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मृदुल शरण,पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद,पूर्व अध्यक्ष वीना सरन,पूर्व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह,पूर्व अध्यक्ष आशा शरण,पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश नारायण,प्रेसिडेंट इलेक्ट विनोद कुमार सिन्हा, रोटेरियन करुणा सिन्हा, रोटेरियन डॉ अभिषेक हर्षवर्धन, स्पाउस सबिता गुप्ता एवं स्पाउस प्रिया उपस्थित थे।