सारण : केन्द्रीय बजट 2019-20 आगामी 5 जुलाई को पेश होने वाली है। इस बजट से लोगो को काफी उम्मीद है और कई लोग केन्द्रीय वित्त मंत्री को आगामी बजट के लिए सुझाव भी दे रहे है कि बजट में ऐसे विषयों को समाहित किया जाए जिससे आम लोगों को कोई तकलीफ न हो और उनका जीवन और आसन हो। इसी क्रम में सारण, छपरा के एक व्यवसायी ने भी वित्त मंत्री को सुझाव दिया है।
सारण छपरा वस्त्र व्यावसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने केन्द्रिय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से आम बजट में निम्न बिन्दुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है
- हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स पर छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए।
- सोने (गोल्ड) पर लगाया गया शुल्क समाप्त हो।
- आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी हो यदि संभव हो तो आयकर की सीमा पाँच लाख तक कर दी जाए।
- गाँवों को भी शहर की तरह सुविधा प्राप्त हो बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो।
- बजट में कई तरह की शुल्क की घोषणाएं होती है जिसके चलते हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि क्या-क्या चीजें सस्ती हुई है, आम व्यवहार में आने वाली चीजें सस्ती हो।
- बजट में कई चीजों पर शुल्क लगाकर उन्हें मंहगा कर दिया जाता है। जिसके चलते आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है। कोई अतिरिक्त शुल्क न तो लगाया जाए और न ही बढ़ाया जाए।
- बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
- किसी देश का विकसित होना उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है। ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाओं पर आम आदमी के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत जरूरी है।
- विदेशी निवेश देश में आने के भी कई सारे फायदे होते है। एफडीआई पर भी बजट में स्पष्टता हो उपरोक्त कुछ सुझाव वस्त्र व्यावसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्रेषित किया है। जिससे आम आदमी को अपना जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े।