Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

सारण के प्रमुख समाचार

सारण में नौ थानेदार इधर से उधर

छपरा : सारण के पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने जिले में नौ थानेदारों को नई पोस्टिंग दी है। बताया जाता है कि जोनल स्थानांतरण के तहत थाना अध्यक्षों के स्थानांतरित होने के कारण ये पद रिक्त पड़े थे। इसको लेकर सूरज कुमार गुप्ता को दरियापुर, देव आनंद कुमार यादव को कोपा, राजेश कुमार चौधरी को मांझी, कुंदन कुमार सिंह को परसा, जफरुद्दीन को पहलेजा, मनकेश्वर महतो को पानापुर, अरविंद कुमार को नयागांव, कुंज बिहारी राय को डेरनी रसूलपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। नए थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा

छपरा : सारण सदर प्रखंड के लोहड़ी पंचायत के लोहडा गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। इसमें जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम रानी, शम्भू मांझी एवं संजीव ने अपना विचार व्यक्त किया।

 

हड़ताली आपरेटरों ने लगाया एजेंसी पर 46 करोड़ के गबन का आरोप

छपरा : सारण जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री आपरेटरों ने आउटसोर्स एजेंसी पर 46 करोड़ रुपयों के गबन का आरोप लगाया है। एजेंसी द्वारा 5 वर्ष में आपरेटरों के 46 करोड़ रुपये का गोलमाल कर लिया गया। डाटा आपरेटर अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में 75 डाटा आपरेटर कार्यरत हैं। वे लगभग 5 वर्ष से कार्य कर रहे हैं। इनका एजेंसी द्वारा 46 करोड़ रूपये गबन कर लिया गया है। एजेंसी द्वारा सरकार से 11 हजार पावती पर हस्ताक्षर कराकर एजेंसी ने आउटसोर्सिंग डाटा आपरेटरों को मात्र 6500 सौ रुपए दिये। वह भी समय से नहीं दिया गया। 6 माह का वेतन बकाया होने पर मात्र 2 माह का वेतन भुगतान किया जाता रहा। मालूम हो कि 8 जनवरी से आपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण स्वास्थ्य विभाग का ऑनलाइन कार्य ठप है। प्रदर्शन में अर्चना सोनी ,प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी ,प्रतिमा कुमारी ,रविशंकर कुमार, रोशन कुमार ,अशोक कुमार ,नीतीश कुमार बबीता कुमारी अमित कुमार ,नवीन कुमार ,राजीव कुमार, अन्य हड़ताली डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।

विधायक गुप्ता ने पंजाबी गली में किया सड़क का उद्घाटन

 छपरा : सारण के स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शहर के मौना चौक के समीप पंजाबी गली में विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क का आज उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक गुप्ता ने कहा कि मैं सिर्फ काम करने पर विश्वास रखता हूं और सतत तरीके से कर भी रहा हूं। इससे सीधे तौर पर जनमानस को लाभ होगा। सरकार की जो भी योजना है उसका लगातार मैं क्रियान्वयन कर रहा हूं। आनेवाले कुछ दिनों में लगभग हर आवश्यक सड़क जो मेरे क्षेत्र में निर्माण के रूप में अतिआवश्यक है, उसको मैं प्राथमिकता के तौर पर करवा रहा हूं। विकास की एक अविरल धारा मेरे क्षेत्र में बहती हुई दिखेगी। ज्ञात हो कि वर्षों से यह सड़क खराब थी जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता था। आए दिन बारिश के अलावा अन्य दिनों में भी यहां जलजमाव की समस्या रहती थी। लेकिन इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। जबकि भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि छपरा विधायक ने स्थानीय लोगों की पहल पर अगल-बगल की गलियों का भी जायजा लिया तथा जर्जर गलियों को भी अपने विधायक फंड से बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, जीतु सिंह, अमरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार बबलू,लाल बाबु प्रसाद,हीरा लाल प्रसाद,रामाशीष गुप्ता,राज कुमार सिंह,अनिल कुमार गुप्ता,बलिराम प्रसाद,रामेश्वर महतो,शंकर महतो,रमेश कुशवाहा,बैजु महतो समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

आपसी विवाद में देवर ने भाभी को पीटा

छपरा : सारण जिलांतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ले के रवि रंजन सिंह की 40 वर्षीया पत्नी रेणु देवी को उनके देवर ने आपसी विवाद को लेकर पीटकर जख्मी कर दिया। इसके बाद देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घायल महिला का ईलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।