Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

सारण के प्रमुख समाचार

कैदी आत्मदाह मामले में तत्कालीन जेल अधीक्षक की गवाही

छपरा : सारण मंडल कारा में 5 वर्ष पूर्व एक कैदी ने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस मामले को लेकर साक्ष्य देने के लिए तत्कालीन जेल अधीक्षक सतीश कुमार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश धर्मेंद्र कुमार सिंह के न्यायालय में उपस्थित होना पड़ा। भगवान बाजार थाना कांड संख्या 210/13 सत्र वाद 17/16 के अभियोजक दयानंद राय ने अपने पक्ष को रखते हुए जेलर का मुख्य परीक्षण करवाया। जबकि समय अभाव के कारण न्यायालय ने प्रति परीक्षण के लिए 31 जनवरी की तिथि मुकर्रर की है। बताया जाता है कि 5 नवंबर 2013 को मंडल कारा में आजीवन कैद की सजा काट रहे कौशल कुमार सिंह ने मोतिहारी सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में जेल में ही किरासन तेल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। तत्कालीन जेल अधीक्षक श्री मित्रा ने भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां—बेटे को कुचला

छपरा : सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में आमदारी ढाला के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार वकील के पुत्र व उसकी मां को कुचल दिया। इसके कारण घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। महिला 50 वर्षीय रेणू तिवारी एकमा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी की पत्नी व पुत्र आशीष तिवारी बताया जाता है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह समझा—बुझाकर जाम को हटाया गया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पटना से चोरी बोलेरो बनियापुर में बरामद

छपरा : सारण जिलांतर्गत बनियापुर थाना पुलिस ने एक बोलेरो के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो को रोका। कागजात मांगे जाने पर ड्राइवर ने आनाकानी करते हुए भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। गाड़ी नंबर के आधार पर आवश्यक जानकारी जुटाने पर पता चला कि वाहन पटना से चोरी किया गया है। बनियापुर पुलिस ने बोलेरो को जप्त करते हुए चोर को जेल भेज दिया।

दहेज के लिए महिला को जलाकर मार डाला

छपरा : सारण जिलांतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बरहमपुर मोहल्ले में बड़ी मस्जिद के समीप फजले हक की 30 वर्षीय पत्नी नगमा खातून को केरोसिन तेल छिड़क कर जिंदा जलाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा नगमा खातून को मृत पाया। घर के सभी सदस्य फरार बताए गए। बताया जाता है कि 28 जुलाई 2018 को मशरख थाना क्षेत्र के सनौली गांव निवासी फारुख खान ने अपनी बहन की शादी 4 लाख दहेज देकर की थी। फजल हक इस समय गल्फ में काम करता है। उसकी मां, बहन और भाई और 3 लाख का डिमांड कर रहे थे। पैसा नहीं देने पर इस घटना को उन्होंने अंजाम दिया।

डाक्टर के अभाव में एएनम कर रही थी ईलाज, बच्चे की मौत

छपरा : सारण के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में बरहमपुर निवासी अमित कुमार की पत्नी गायत्री देवी ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में न्यू बोर्न बेबी आईसीयू में भर्ती कराया जहां एएनएम और जीएनएम द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा था। डॉक्टर के अभाव में बच्चा नहीं बच सका जिसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय भगवान बाजार थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा यह कहा जाता है कि यहां कोई सुविधा नहीं है। आप प्राइवेट में ले जाएं। प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के पास भेज कर जांच करवाया जाता है तथा प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाने के लिए परिजनों पर दबाव बनाया जाता है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी तथा दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

डा. सजल के भतीजे की बरामदगी के लिए निकाला मार्च

छपरा : बिहार—झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की छपरा इकाई ने शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर सजल कुमार के भतीजे सार्थक की गुमशुदगी को लेकर जिला प्रशासन की नाकामी के विरोध में शहर के सदर अस्पताल से एक मार्च निकाला जो विभिन्न चौक चौराहे का भ्रमण करके नगर पालिका चौक पर एक सभा में तब्दील हो गया। यह निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के गृह मंत्री, डीजीपी, सारण एसपी से सार्थक के सकुशल वापसी की गुहार लगाई जाएगी। इसको लेकर जिले के कई संगठनों ने जिला प्रशासन की नाकामी कि बातें कहीं।

भूमि विवाद में पति—पत्नी व बेटी पर धारदार हथियार से हमला

छपरा : सारण जिलांतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के हरिराम ढोला गांव निवासी वकील राय तथा उनकी पत्नी बेबी देवी और पुत्री सुनिधि कुमारी को भूमि विवाद को लेकर पाटीदारों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायलों का ईलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के लाल बाजार के पास हुई जिसमें ताड़ी का पैसा मांगे जाने पर दो व्यक्तियों ने चाकू मारकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति मुन्ना चौधरी को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।