Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

सारण के 44 एएनएम को दी गयी कॉपर टी लगाने की ट्रेनिंग

छपरा : सारण सदर अस्पताल परिसर स्थित डिविजनल ट्रेनिंग सेंटर में पांच दिवसीय कार्यशाला का आज समापन किया गया जिसमें जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत प्रसव उपरांत गर्भनिरोधक विधि पर सारण प्रमंडल के तीनों जिले के 44 एएनएम को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में डॉक्टर किरण ओझा और डॉक्टर नीला सीन द्वारा गर्भनिरोधक के रूप में सर्वसुलभ कॉपर टी लगाने की विधि बताई गयी। डॉ किरण ओझा ने बताया कि काँपर टी प्रसव के 48 घंटे के अंदर लगाया जाता है। यह परिवार नियोजन का सबसे सुलभ और सुरक्षित उपाय है। इसके माध्यम से 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है। कहा गया कि सारण प्रमंडली के तीनों जिलों के प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी सदर अस्पताल के लेबर रूम में नियुक्त होंगे। हर प्रसव उपरांत महिलाओं को कॉपर टी लगाने की व्यवस्था होगी जो कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क होगा।