नवादा : शराब ले जा रहे धंधेबाज से लेन—देन की डील करने के आरोप में आरक्षी अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने बुन्देलखण्ड थानाध्यक्ष मो शाजिद अख्तर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।
एसपी ने बताया कि चार घण्टे तक बेवजह रोककर रखी गई थी कार। शराब डील मामले में पैंथर मोबाइल के अधिकारी रतन रजक व सिपाही 1205 शशी कुमार को निलम्बित कर दिया गया है।
नवादा पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद ने शराब डील करने और बेवजह शराब धंधेबाज को चार घण्टे रोकने के आरोप की जानकारी होने के उपरांत थानेदार से जवाब तलब किया था। थानेदार की आनाकानी और उनके जबाब से असंतुष्ट होने पर एसपी ने उपरोक्त्त कार्रवाई की।
बता दे परबलपुर नालन्दा जिला निबासी को बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र में कार समेत 400 पाउच शराब के साथ पकड़ा गया था। इसी कड़ी में धंधेबाज से रूपये बसूलने हेतु डील करने का पुलिस पर आरोप लगा था। उक्त मामले से यह स्पष्ट हो गया है कि जिले में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है।
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
नवादा : नवादा में वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के पैंगरी गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि स्व. बंगाली मिस्री का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र मिस्री घर में खराब पङे बिजली तार को बनाने का काम कर रहा था। अचानक बिजली तार में विद्युत प्रवाहित होने से वह उसकी चपेट में आ बुरी तरह से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।