बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिनीभान गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। सूचना के मुताबिक रूबी कुमारी (24) पति चमन लाल चौधरी रविवार की रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ौरा से मानिकचंद चौधरी, मां शोभवती देवी और उसके भाई चन्दन कुमार रोते बिलखते रोहिनीभान पहुंचे।
बेटी की शव को देखकर मायके वाले फूट-फूट कर रोने लगे। मायकेवालों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि चमन लाल चौधरी पिता स्वर्गीय नेहरू लाल चौधरी की शादी पांच वर्ष पहले कैमूर जिला के रामगढ़ थाना अंतर्गत बड़ौरा गांव के रहने वाले मानिकचंद चौधरी की पुत्री रूबी कुमारी के साथ हुआ था। इनकी कोई संतान नहीं थी। तभी कि रविवार की रात यह फंदा लगाकर मर गई। जिसकी जानकारी सुबह मिलते ही दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि यह आत्महत्या नहीं हो सकता है। इसकी गला घोट कर हत्या की गई है । क्योंकि जिस घर में शव मिला उसमें कोई पंखा या कंडी नहीं था ।जिसमें वो फांसी लगा ले ।ऐसा कहना मृतिका पिता का भी है। क्या कोई खिड़की में फंदा लगाकर आत्महत्या कर सकता है?पिता के मुताबिक हत्या के बाद उसके शव को उतारकर चौकी पर सुला दिया गया था। हमलोग जब यहां पहुँचे तो देखा कि शव को दफनाने की पूरी तैयारी हो गई है। घर के अंदर चौकी पर पड़े शव को देखते ही मृतका के पिता ने संदेह व्यक्त किया कि इसने आत्महत्या नहीं किया बल्कि गला घोट कर हत्या की गई है। इनके द्वारा इसकी सूचना राजपुर थाने को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।मृतका के पिता ने बताया कि इसका पति नशे का आदी था ।जो प्रतिदिन नशे की हालत में इसके साथ मारपीट करता था। रविवार को भी उसने फोन से बात कर सब कुछ ठीक बताया था। लेकिन देर रात वह नशे मे धूत होकर बेटी की हत्या कर दिया। इसको लेकर मायके वाले दमाद चमन सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। राजपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हत्या है या आत्महत्या अनुसंधान के बाद सब कुछ खुलकर सामने आ जाएगा।
चंद्रकेतु पांडेय
Comments are closed.