छपरा : सारण के स्थानीय नगर निगम सभागार में राष्ट्रीय सम्मान अधिकार यात्रा के तृतीय चरण में राष्ट्रीय संयोजक इंजीनियर रविंद्र कुमार ने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए बिहार में एक जैसी शिक्षा नीति की आवश्यकता है और हम चाहेंगे कि प्रत्येक प्रखंड में आधुनिक सुविधा से लैस एक अस्पताल की स्थापना हो। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण का हम विरोध नहीं करते हैं, लेकिन आरक्षण का निर्धारण आर्थिक मूल्यों के आधार पर हो। आगामी 25 फरवरी को होने वाली महारैली में लोगों से इकठा होने को उन्होंने कहा।अगली कड़ी में विशाल सिंह परामर ने कहा कि हमें आप लोगों के सहयोग की जरूरत है। सभी दलितों की बात करते हैं, लेकिन कोई सवर्णों की बात नहीं करता। इसलिए आप लोगों से अनुरोध करते हैं कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना गांधी मैदान में पहुंचकर अपनी शक्ति का एहसास कराएं। जबकि कार्यक्रम में मंटू सिंह, विजय प्रताप सिंह, चुन्नू सिंह, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम सिंह, जिला परिषद सदस्य मोनू सिंह, सोनू सिंह, कुमार भार्गव, नीतीश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा सारण धर्मेंद्र कुमार गिरी, विपिन शर्मा, अविनाश चंद्र पाठक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।