बाढ़ : बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी व बिहारी विगहा पंचायत के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार पंकज के द्वारा बाढ़ विधानसभा अंतर्गत बाढ़ के आरजे सिंह मेमोरियल रेस्ट हाउस एलआईसी बिल्डिंग इंद्रपुरी एवं बाढ़ प्रखण्ड के परसावां पंचायत में कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहे करीब चार सौ परिवारों के बींच राहत सामग्री के रूप में मास्क -सेनिटाईजर,साबुन, चावल,दाल,आटा,आलू, नमक,तेल एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही परसावां पंचायत में पौधा रोपण का भी कार्यक्रम किया गया।
सर्वविदित है कि समाजसेवी रणवीर कुमार सिंह पंकज ने बाढ़ विधान सभा के दर्जनों गांवों में अब तक हजारों पौधा का रोपण एवं वितरण किया गया है। समाजसेवी पंकज ने अनेकों गांवों का दौरा कर लोगों के बींच खाद्य सामग्री सहित मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया है।
मौके पर स्टेट बैंक की प्रबंधिका सुमन कुमारी, अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेशचन्द्र प्रसाद सिंह, पारस नाथ सिंह, डॉ० आलेहसन आजाद, सत्येंद्र प्र. सिंह, मुकुंद सिंह, ई. सौरभ कुमार, डॉ अशोक सिंह, घनश्याम कुमार उपस्थित रहे।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट