समाज को जोड़ना व एकता कायम करना ही करणी सेना का लक्ष्य : राणा विजय

0
राजपूत करणी सेना के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस को संबोंधित करते जिलाध्यक्ष राणा विजय सिंह

बाढ़ : समाज को जोड़ने के साथ ही सामाजिक एकता कायम करना ही करणी सेना का लक्ष्य है और राजपूत करणी सेना हर तबके के लोगों के मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उक्त बातें नगर थाना के पास राजपूत करणी सेना के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस को संबोंधित करते हुए जिलाध्यक्ष राणा विजय सिंह ने कही।जिलाध्यक्ष राणा विजय सिंह ने कहा कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने जो मुझें जिम्मेवारी दी है,उसे निष्ठापूर्वक निभाउंगा और संगठन का विस्तार भी करूंगा तथा मैने अनुमंडल के कई प्रखंडों व नगरपरिषद क्षेत्रों में राजपूत करनी सेना का गठन भी कर लिया गया है।

swatva

सेना के जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है और महाराष्ट्र किसी के वाप का नहीं है कि कोई किसी को बहां जाने-आने से रोक सकता है और कंगना रनोत तो कुशल अभिनेत्री है और हमारी बहन है,अगर कंगना रनोत के साथ कोई बदसलूकी करेगा तो राजपूत करणी सेना ईंट से ईंट बजा देगा।सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग पर सरकार अमल करते हुए केश को सीबीआई के जिम्मे सौंपी और सीबीआई ने निशक्ष जांच करते हुये सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड के सारे आरोपी को सबों के सामने ला दिया।

राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बींच जिलाध्यक्ष राणा विजय सिंह

राजपूत करनी सेना के जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने सुशांत सिंह हत्याकांड के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग सीबीआई से किया है।उन्होंने कहा कि हम राजपूत करनी सेना में अधिक से अधिक कर्मठ और जुझारू युवाओं को शामिल करेंगे।मौके पर राजपूत करनी सेना के जय किशोर सिंह, सौरभ सिंह सोलंकी, विट्टू सिंह, नारायण सिंह, मन्नू सिंह, पंकज सिंह, निसित सिंह, मनोज सिंह, अमितेश कुमार सिंह, मुनचुन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here