नवादा : नगर के सहारा इंडिया बैंक में गिरफ्तारी का भय दिखाकर एक अधिकारी से रुपये मांगने के आरोप में जिला पुलिस बल के सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार सिपाही नम्बर—866, रविशंकर सिंह, छपरा जिला, सिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरौरा गांव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि आरोपी सोमवार को नगर के सहारा इंडिया बैंक पहुंच अधिकारी से पूछा जेपी कौन है। जिसके बाद बैंक अधिकारी ने खुद को जेपी बताते हुए सिपाही से बैंक आने का कारण पूछा। उसने एसपी का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाने को कहा गया है। बाद में रुपये की मांग करते हुए कहा कि उन्हें छोङा जा सकता है। अन्यथा और जवानों को बुलाकर घसीटते हुए थाने ले जाने की उसने धमकी दी।
बैंक अधिकारी ने रिजनल मैनेजर आलोकचंद्रा से बातें करने को कहा। काफी नोंकझोंक के बाद वह एसपी का धौंस दिखा वहां से बाद में आने को कह चला गया। सूचना एसडीपीओ को देने के बाद नगर थानाध्यक्ष ने मामले की जांच आरंभ की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिपाही की पहचान के बाद नगर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity