Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट

सड़क दूर्घटना में एक की मौत, दो घायल

केसरिया, पूर्वी चंपारण : चकिया मार्ग में स्थानिय नगर पंचायत के समीप सोमवार की देर शाम ईख  लदी ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान केसरिया, चैनपुर निवासी नसीम आलम का मो. आसिक (20) के रूप में हुई है। जबकि दोनों घायलों की पहचान केसरिया नगर पंचायत निवासी मकबूल आलम, सोनू कुमार के रुप में कि गई। प्राथ्मिक उपचार स्थानिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केसरिया में कराई गई। दोनों घायलों की स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का अंतःपरिक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। उग्र लोगो ने सड़क जाम कर दिया जिस पर स्थानिय अंचलाधिकारी रंजन कूमार एवं समाजसेवी अभय कुमार सिंह के पहल पर जाम समाप्त हुआ। वहीं अंचलाधिकारी रंजन कूमार ने सरकारी सहायता तत्काल मुहैया कराने का आश्वासन दिया। मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष चुन्नू सिंह, नबील अहमद खां, नेजाम खां सहित मृतक के परिजन उपस्थित रहे। इस घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने बताया कि ईख लदी ट्रैक्टर को जब्त कर ली गई है।

(राजन दत्त द्विवेदी)