नवादा : उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए 533 लीटर देशी—विदेशी शराब को विनष्ट किया कर दिया गया। उपरोक्त कार्रवाई समाहर्ता कौशल कुमार के आदेश के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गई।
उत्पाद निरीक्षक विनोद खलिफा के अनुसार शराब की जब्ती समेकित जांच केंद्र के साथ विभिन्न स्थानों से किये जाने के बाद उसे विभाग के गोदाम में सुरक्षित रखा गया था। मात्रा अधिक होने के कारण जब्त शराब को रखने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में समाहर्ता से जब्त शराब को विनष्ट करने के लिये आदेश की मांग की गयी थी। आदेश मिलते ही दंडाधिकारी की मौजूदगी में शराब को विनष्ट किया कर दिया गया। शेष को विनष्ट करने के लिये पुनः अनुमति की मांग की गयी है।
बता दें कि जिले में अवैध शराब की जब्ती लगातार उत्पाद विभाग व पुलिस द्वारा की जाती रही है। पुलिस जब्त शराब का अपने स्तर से तो उत्पाद विभाग अपने स्तर से भंडारण करता है। समाहर्ता के आदेश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में दोनों स्थानों पर समय—समय पर शराब को विनष्ट किया जाता है।
शराब माफिया ने होमगार्ड जवान को मारी टक्कर
रजौली समेकित जांच केंद्र पर तैनात होम गार्ड के जवान को शराब माफिया ने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दिया। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस क्रम में शराब माफिया मोटरसाइकिल के साथ फरार होने में सफल रहा। जख्मी जवान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होम गार्ड जवान रजौली बभनटोली के सुजु सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे युवक को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच मुझे टक्कर मारा और हम राइफल लिए गिर गए। जबतक शेष जवान मेरे बचाव में आए, वह शराब के साथ फरार होने में सफल रहा। बता दें कि इसके पूर्व भी शराब माफिआयों ने एक होमगार्ड जवान को वाहन से रौंदकर हत्या कर दी थी।