छपरा : सारण जिला के युवा संगठन फेस फ्यूचर ऑफ इंडिया ने शहर के सदर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 100 यूनिट ब्लड डोनेट करवाया। कार्यक्रम के आयोजन में दैनिक भास्कर, एचडीएफसी बैंक ने सपोर्ट किया जबकि इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने दीप जलाकर किया। वहीं साथ में मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि एसपी हरि किशोर राय, आइटीबीपी कमांडेंट एमकेसीएल ने कैंप में आए हुए डोनरों को संबोधित किया तथा डोनेशन से होने वाले लाभ व हानि के बारे में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर शंभूनाथ सिंह ने प्रकाश डाला। जबकि फेस फ्यूचर ऑफ इंडिया से डॉ अंजली कुमारी मंटू कुमार रंजीत कुमार मुकेश पंडित प्रिंस कुमार रचना पर्वत ऐश्वर्या भारती दिव्या कुमारी दीपा कुमारी नेहा कुमारी महावीर कुमार संजीव चौधरी नीतू कुमारी सविता कुमारी तथा आइटीबीपी के कई दर्जन जवानों ने ब्लड डोनेशन किया। वहीं इस अवसर पर ब्लड डोनेशन करने वाले सभी डोनर रोको आयोजन समिति के तरफ से कुछ गिफ्ट किया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity