छपरा : राज्य स्तरीय आशा कार्यकर्ता संयुक्त संघर्ष मंच की छपरा इकाई ने 1 दिसंबर से 12 सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया है। इस अवसर पर आज कार्यकर्ताओं ने एक मांग पत्र सीएस को दिया जिसमें कहा गया है कि 29 जुलाई 2015 के समझौते को लागू किया जाए। कम से कम 18000 वेतनमान निर्धारित किया जाए तथा चयन मुक्त आशाओं को पुनः वापस लिया जाए। मुस्कान योजना में, टीकाकरण में प्रोत्साहन राशि में कटौती पर रोक लगाते हुए आशा को पूर्ण भुगतान किया जाए। इन जैसे महत्वपूर्ण 12 बिंदुओं को लेकर अपनी मांग कार्यकर्ताओं ने रखी। वहीं धरना पर बैठे आशा कार्यकर्ताओं में प्रमिला कुमारी, नीरज सिन्हा, विद्यावती पांडे, मंजुला कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में बहनें धरना पर बैठी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity