छपरा : सारण में अलग—अलग हादसों में एक एएनएम समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गए। पहली घटना में दरियापुर बाजार में सड़क दुर्घटना में एक नर्स की मौत हो गई। वह सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर भटकन टोला निवासी संगीता देवी अपनी ड्यूटी पूरा कर घर के लिए लौट रही थी। इसी क्रम में सड़क दुर्घटना हो गई जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक दरियापुर पीएचसी में नर्स के रूप में कार्यरत थी।
दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव स्थित मुख्य पथ पर हुई जहां दो बाइक की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। गश्ती पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को सदर अस्पताल भेजा जहां दो की मौत हो गई। मृतक नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मोहल्ले के पप्पू सिंह का पुत्र रोहित कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटहिया गांव निवासी लक्ष्मण मांझी का पुत्र रोहन मांझी बताए जाते हैं। वहीं घायलों में रुपगंज निवासी संतोष गुप्ता का पुत्र लड्डू गुप्ता, मनोज राय का पुत्र अनमोल कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटानी गांव निवासी बीरबल मांझी का पुत्र कन्हैया मांझी बताया जाता है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity