वैशाली : सराय थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर लाल कोठी ढाबा के समीप मंगलवार को मुजफ्फरपुर से हाजीपुर जाने के दौरान एक बस अनियंत्रित हो गई और एक कार को धक्का मारते हुए एक घर में जा घुसी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही अफरा-तफरी मच गई एवं कुछ देर के लिए एनएच जाम हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भिजवाया एवं यातायात शुरू कराया। घटना में कार चालक एवं बस सवार यात्री बाल बाल बच गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तुलसी नामक बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी इसी दौरान उक्त स्थान पर बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पुवीॅ लेन से डिभाइडर पार कर पश्चिमी लेन पार करते हुए राम नाथ राय के पक्का के घर से टकरा कर रूक गई। इस दौरान हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक कार और बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक एवं बस पर सवार यात्री बाल-बाल बच गए। घटना से मकान पूर्णतः छतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार मो. सलाउद्दीन एवं मो. रहमत दोनों भाई अररीया निवासी बताए जाते हैं।
उधर, एक अन्य सड़क दुर्घटना में गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल-कटहरा मार्ग के चाँदपुरा चौक के पास एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोग राजकीय अस्पताल गोरौल ले गए। उक्त जख्मी युवक को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि 30 वर्षीय चाँदपुरा गांव निवासी नन्हे महतो साइकिल से घर लौट रहा था तभी एक बाइक सवार ने जबरदस्त धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल व्यक्ति की स्थिति नाज़ुक बताई जाती है।
(सुजीत सुमन)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity