सड़क दुर्घटना में घायल की मौत पर सात घंटा जाम

0

केसरिया (पूर्वी चम्पारण) : केसरिया थाना क्षेत्र के जंगीरहा चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। जानकारों की मानें तो बिना नं. ग्लैमर मोटरसाईकल पर सवार दो युवक साहेबगंज से अपने घर बिजधरी लौट रहे थे।दोनों केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधरी गांव के रहने वाले थे।दोनों एक अच्छे दोस्त थे। तभी लालाछपरा की तरफ से मुजफ्फरपुर जा रही ट्रक ने जगीराहां चौक के समीप ठोकर मार दी। जिसमें बिजधरी निवासी 18 वर्षिय रंजन कुमार की मौके पर मौत हो गई।जबकि बाईक पर सवार राजाबाबू यादव की हालत चिंताजनक बताई जाती है। जिसका इलाज मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।जो सोमवार को अपना दम तोड़ दिया। वही मृतक को मंगलवा को गांव लाया गया, जहां गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।आक्रोशीत ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख पटना-अरेरारज मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुध्द कर विरोध प्रदर्शन किया।तथा मुआवजे के मांग के लिये डटे रहे।यह जाम अहले सुबह पांच बजे से दिन के 12 बजे तक लगातार लगा रहा जिससे स्कुली बस समेत यात्री बस को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा।बहर हाल जाम की स्थिती भयावह देख कर स्थानीय विधायक डा0.राजेश कुमार तथा गांव के गणमान्य लोग मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया।वहीं मौके पर पहुंची बीडीओ सुनिता कुमारी के अश्वाशन पर मुखिया संघ के अध्यक्ष बच्चू लाल यादव अपना चार लाख रुपये का चेक मृतक के परिजनो को देकर जाम हटवाया।इसके पूर्व में लगे जाम से उग्र होकर स्थानीय सीओ रंजन कुमार ने मृतक के परिजन समेत गांव के दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एसडिओ संजय कुमार के निर्देश पर स्थानीय थाना में प्राथ्मिकी दर्ज करा दी।जिसको उठाने की मांग भी आक्रोशीत ग्रामीण कर रहे थे।लेहाजा सही केसरिया में हक बोलने वाले प्रशासन के कलम सीकार हो रहे हैं। जिसको लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष बच्चूलाल यादव,देवालाल यादव, सहित अन्य लोगों मे रोष व्याप्त है।इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी बहादुर राय, सहित प्रशासनीक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(राजन दत्त द्विवेदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here