शाह पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- कुंवर सिंह के वंशज की हत्या पर साधी चुप्पी, महंगाई पर भी नहीं खुला मुंह
पटना : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह जिसे जिले से भाषण दे रहे थे और बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा वे माल्यार्पण कर रहे थे। उन्हें के वंशज की थाने में हत्या कर दी गई। इस पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध ली।। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को यह उम्मीद थी कि वे महंगाई के मुद्दे पर भी कुछ बोलेंगे लेकिन वे चुप रहे।।
मालूम हो कि, शनिवार को अमित शाह ने बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के दौरान लालू- राबड़ी के शासन काल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जंगलराज कभी भूल सकते हो क्या? यही बिहार है, जहां सरेआम हत्याएं होती थी। गरीबों के कल्याण की कोई योजना नहीं थी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार आई, नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार बनी तो बिहार बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर बढ़ा।
इसके बाद उनके इस बात का पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जिस जिलें से भाषण दे रहे थे, और जिनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया उन्हीं के वंशज की थाने में हत्या कर दी गई। इस पर वे कुछ नहीं बोले। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों की उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, वो इस मुद्दे पर बात करेंगे और बताएंगे की कितने लोगों को रोजगार दिया गया लेकिन वे इस पर भी चुप्पी साधे रहे। हमलोग तो सोच रहे थे कि वे महंगाई के मुद्दे पर भी बोलेंगे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर भी कोई बात नहीं हुई।