रोट्रेक्ट सारण सिटी ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

0

सारण : रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में आज ‘इट अप : एक समय का भोजन’ जरूरतमंदों के लिए कार्यक्रम के तहत सड़क के किनारे फुटपाथ पर सोने वालों को एक समय का भोजन उपलब्ध कराया गया।
भोजन वितरित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि किसी ने ठीक ही कहा है कि भगवान भूखा उठाता जरूर है, लेकिन किसी को भूखा सुलाता नहीं है। इस बात को रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यगण चरितार्थ कर रहें हैं। फुटपाथ पर भूखे सोए हुए को उठाकर खाना खिलाना बहुत बड़ी बात है। फिलहाल रोट्रेक्ट सारण सिटी हर महीने कम से कम दो दिन फुटपाथ या स्टेशन और बस स्टैंड पर भूखे सोने वालों के बीच भोजन की व्यवस्था करे। भोजन वितरित करनें में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधान्शू कुमार कश्यप, आलोक कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, उज्वल रमन आदि सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here