छपरा : दीप हमारे जीवन में उजाला लाता है, लेकिन इन सबसे दूर आज भी बहुत से परिवार इस खुशी से वंचित रह जाते हैं। ऐसे ही परिवारों का सहारा बन समाजसेवी संस्था रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने अपने वार्षिक “प्रोजेक्ट मुस्कान” के माध्यम से इनके घरों को रोशन करने की ठानी है। आज शहर के तेलपा में दौरान शरीर से निशक्त राजेंद्र दास तथा लक्ष्मीनी देवी को क्लब ने खाद्य सामग्री तथा दीपावली से संबंधित समानों की आपूर्ति की। इस दौरान मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोट्रेक्ट सारण सिटी के युवाओं के समूह ने समाज में एक बेहतरीन मिशाल पेश की है। सही मायने में सार्थक दीपावली मनाई है। किसी रोते को हंसाना ही असली त्यौहार है। इस दौरान क्लब के सचिव रोट्रेक्टर टुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि हम सदैव सेवा करने का प्रयास करते हैं जिससे एक जरूरतमंद को सीधे तौर पर लाभ पहुंचे क्योंकि नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जयसवाल,क्लब के उपाध्यक्ष रो० आसिफ हयात,सार्जेंट एट आर्मस रो० इरफान अंसारी, क्लब सर्विस डायरेक्टर अभिषेक कुमार, वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर निशांत पाण्डेय,निकुंज कुमार, जीतु सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity